“शीघ्रपतन से छुटकारा पाने के प्रभावी घरेलू उपाय”

शीघ्रपतन प्रातः उन लोगों को होता है जो प्राकृतिक विरुद्ध सहवास की प्रक्रिया अपनाते हैं। जैसे हस्तमैथुन, मुंह मिथुन करते हैं या अत्यधिक अश्लील साहित्य पढ़ते हैं। अथवा अत्यधिक संभोग में रत रहते हैं इस बीमारी का प्रमुख लक्षण यह है कि संभोग के समय पुरुष स्त्री को संतुष्ट करने से पूर्व ही स्खलित हो जाता है और उसी को शीघ्रपतन कहते हैं। कई बार तो स्त्री आलिंगन करने या चुंबन करने मात्र से ही पुरुष स्खलित हो जाता है लेकिन घरेलू चिकित्सा करने और अच्छा सहित पढ़ने से यह बीमारी आसानी से दूर हो सकती है। इसके कुछ घरेलू नुस्खे इस तरह है:-

— प्रातः काल खाली पेट एक पका हुआ केला एक चम्मच गाय के घी के साथ लगातार एक महीने खाने से यह बीमारी दूर होती है।

— उड़द का आता घी में भूनकर और चीनी की जगह मिश्री डालकर हलवा बनाएं तथा अपनी पाचनशक्ति के अनुसार प्रातःकाल खाएं लगातार खाने से शीघ्रपतन कम होता जाएगा।

— 10 ग्राम घी+ 5 ग्राम शहर +10 ग्राम मुलहट्टी मिलाकर चाटें तथा गर्म दूध भी पिए यह सहवास के पश्चात ही लें तो शीघ्रपतन धीरे-धीरे दूर होगा और कमजोरी भी दूर होगी।

— छुहारे की खीर बनाकर ठंडा करके खाए इससे वीर्य पुष्ट होगा।

— दालचीनी का तेल तथा जैतून का तेल बराबर मात्रा में मिलाकर उससे रात को सोने से पूर्व लिंग का मालिक करें तो लिंग में कठोरता आएगी।

— सरसों एवं अरंड के बीच बराबर मात्रा में लेकर पाउडर बना लें तथा तिल के तेल में मिलाकर लिंग की मालिश करें।

— लॉन्ग का तेल लिंग पर लगाकर सहवास करने से शीघ्रपतन दूर होता है।

— 8 बादाम की गिरी+ 8 दाने काली मिर्च+ 5 ग्राम सौंठ तथा मिस्त्री मिलाकर पीस ले तथा प्रतिदिन सुबह दूध के साथ लें । स्तंभन शक्ति बढ़ेगी।

— धात जाने -Nux Vomica 1m सुबह खाली पेट प्रत्येक एक-एक घंटे में तीन बार देना है।

Leave a Comment