“पथरी के घरेलू उपचार: जाने कैसे बचे और इलाज करें”

पानी की मात्रा कम होने के कारण मूतखड़ा होता है। शरीर में कैल्शियम जब हजम नहीं होता है और वह छोटे-छोटे टुकड़े में इकट्ठा होता है तो वहीं मुतखड़ा हो जाता है। मिर्ची ज्यादा खाने से भी मुतखड़ा होता है। जिन लोगों के मूत्र में कैल्शियम अधिक मात्रा में बनता है उनको पथरी जल्दी होती है। यह भिन्न-भिन्न प्रकार के छोटे-छोटे क्षरिय तत्व होते हैं जो किन्हीं कारणों से मूत्राशय तथा मूत्र नली से नहीं निकाल पाते और धीरे-धीरे एकत्र होकर पथरी का रूप ले लेते हैं। स्टोन की (पथरी) स्थिति में किडनी के पास बहुत अधिक दर्द करेगा। पथरी होने के बाद जब व्यक्ति मूत्र त्याग करता है तब उसे दर्द का अनुभव होता है ऐसे में मूत्र धीरे-धीरे और रुक कर बाहर आता है। इस बीमारी के घरेलू उपचार निम्नलिखित है:-

— चौलाई अथवा बथुआ के साग को अच्छी तरह धोकर पानी में उबले और यह उबला हुआ पानी कपड़े से छान ले तथा इसमें काली मिर्च जीरा तथा जरा सा सेंधा नमक मिलाकर दिन में कई बार पिए। कुछ ही हफ्तों में लाभ अवश्य मिलेगा

— चुकंदर को बारीक टुकड़ों में काटकर पानी में उबाले और यह पानी हल्का गुनगुना होने के बाद पिए तथा भोजन के साथ खीरा अवश्य खाएं।

—सफेद प्याज को कुटकर कपड़े से उसका रस निकलें। सुबह खाली पेट पिए इससे पथरी जल्दी टूट कर खत्म हो जाएगी।

— जीरा के पाउडर को शहर के साथ लेने पर पथरी घुलकर पेशाब के साथ निकल जाती है।

—प्रातः काल खाली पेट कच्ची गाजर चबा चबाकर खाने से पथरी में काफी आराम मिलता है।

— सुखे आंवाले का पाउडर बनाएं और प्रातः काल खाली पेट मूली पर लगाकर चबा-चबाकर खाएं।

— दो चम्मच करेले के रस में सेंधा नमक और जरा सा शहद मिलाकर चाटें।

— केले के तने का रस पथरी, कान दर्द और अधिक पेशाब को नियंत्रित करता है।

— पत्थर चट्टा/पाखाड़ वेद का काढ़ा बनाकर पिएं। काढ़ा 15- 20 दिन में पथरी बाहर कर देगा।

— पथरी जिनको भी है वह चुना कभी ना खाएं। पाखाड़ वेद/ पत्थरचट्ट के पत्ते का कथा पिए इसी की होम्योपैथिक दवा है Berberis-Vulgaris-Q मदर टिंचर 10 से 15 बूंद एक या दो कप पानी में डालकर दिन में तीन से चार बार पिलाएं एक से डेढ़ महीने में साड़ी पथरी टूट टूट कर बाहर निकल जाएगी पाखाड़ वेद/ पत्थरचट्ट का कथा 15 से 20 दिन में पथरी को तोड़ तोड़ कर बाहर कर देता है। बच्चों के केस में 10 बूंद का पांच बूंद कर देना, लगातार डेढ़ से 2 महीने तक। कभी-कभी 3 महीने देनी पड़ सकती है।

— इसके बाद सोनोग्राफी करवा कर निश्चित हो जाए की पथरी नहीं है तो एक दूसरी दवा ले ताकि भविष्य में कभी पथरी ना बनें इसके लिए दवा है China- 1M(1000) 2-2 बूंद सुबह शाम दोपहर सिर्फ एक दिन।

— टमाटर गाजर पालक मेथी दूध ऐसी ही कैल्शियम की कोई भी चीज नहीं खाना चाहिए।

1 thought on ““पथरी के घरेलू उपचार: जाने कैसे बचे और इलाज करें””

Leave a Comment