“बहुमूत्र रोग के घरेलू उपाय: पेशाब की शिकायत तो को कैसे दूर करें”

बहुमूत्र रोग में बार-बार पेशाब आती है और थोड़ी-थोड़ी पेशाब आता है। बार-बार पेशाब जाने का मन करता है। यह रोग बच्चों और युवाओं को अधिक होता है और अधिकांशतः अनुवांशिक है। इस रोग में कब्ज, अपच, अधिक मूत्र आना और नींद न आना इस तरह की शिकायतें रहती हैं । रोगी प्रतिदिन कमजोर होता जाता है कमर और कमर के नीचे के हिस्सों में दर्द रहता है। इसके घरेलू उपाय निम्नलिखित हैं:-

— 20 ग्राम काले तिल और 10 ग्राम अजवाइन को मिलकर पाउडर बना ले फिर इस पाउडर को 50 ग्राम गुड़ में मिलाकर सुबह शाम एक एक चम्मच सेवन करें।

— प्रातः काल खाली पेट अदरक का रस एक चम्मच लेने से बहुमूत्र की शिकायत दूर होती है।

— रात्रि विश्राम से पहले गाय के दूध में पकाए हुए 4 छुआरे खाने से बहुमूत्र के रोग में आराम मिलता है।

Leave a Comment