
आधासीसी का दर्द अधिकांशतः दिन में ही होता है। यह अत्यधिक मानसिक श्रम, पेट में वायु के बने रहने से, शरीर में धातु दोष होने से होता है। यह पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों में अधिक होता है। आधा सीसी का रोग सिर के आधे हिस्से में ही होता है और काफी तेज दर्द होता है। और रोगी बेचैन हो जाता है। इसके घरेलू उपचार निम्नलिखित हैं:-
— मेहंदी के पत्तियों को पीसकर माथे पर लेप लगाए।
— दर्द के समय नाक में सरसों का तेल डालकर ऊपर की ओर खींचने से दर्द में काफी राहत मिलती है।
— देसी गाय का घी नाक के नथुनों में डालें।
— एक चुटकी नौसादर और आधा चम्मच अदरक का रस शहर में मिलाकर रोगी को चढ़ाए।